IND VS NZ: इन दिनों होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर टीम इंडिया अपने अभियान को आगे बढ़ाने में पूरी तरीके से जुटी हुई है। तीन मैचों में दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम आगे के दो मैच को जीतने निकल पड़ी है और जिसके बाद वह सेमीफाइनल में आ सकते हैं। इस बुधवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से शुरू होगा। और इसी दौरान आने वाले अगले सीरीज की भी तैयारी शुरू हो चुकी है।
आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंचे गी और वहां टी20 के अलावा वनडे सीरीज भी खेलेगी। और जिसके लिए भारतीय टीम को ऐलान भी कर दिया गया है। भारतीय टीम जिनके अंदर फिलहाल बहुत सारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा रहा है और दूसरी तरफ सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट मिला है। इस दौरान भारतीय टीम के तरफ से कमाल की बात सामने आई है।
आने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या और शिखर धवन बन सकते हैं कप्तान
आने वाली सीरीज के अंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली मैचों के लिए बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने दो कप्तानों को चुना है। तीन टी-20 मैचों की होने वाली सीरीज के अंदर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनने का फर्ज सौंपा गया है। वहीं दूसरी तरफ होने वाले वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन करेंगे।
सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा को इस सीरीज को छोड़कर रेस्ट दिया गया है और दूसरी तरफ विराट कोहली भी फिलहाल आराम फरमाएंगे। बीसीसीआई के द्वारा कप्तान चुनने के ऊपर यह भी साफ हो चुका है कि, रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की कप्तानी किसे दी जा सकती है।