T20 विश्वकप 2022 के अंतर्गत टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गया था, वही बांग्लादेश जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन से जीता था। दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना अहम है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं।
इन 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया 10 मुकाबलों पर अपना हक जमा बैठी है वहीं 1 मुकाबला बांग्लादेश के नाम रहा। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करते हुए नजर आए हैं आइए जानें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
केएल राहुल की हो सकती है छुट्टी
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल T20 वर्ल्ड कप में खराब बल्लेबाजी का परिचय दिया है। इनका बल्ला तीनों मैचों में शांत नजर आया। अपने इस खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल को टीम से बाहर निकाला जा सकता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ओपनर के तौर पर बेस्ट हैं जिसके चलते दोनों भारत को शानदार शुरूआत देते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव जो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम हैं वह बांग्लादेश के खिलाफ नंबर-3 में खेलते हुए नजर आएंगे।
दिनेश कार्तिक संघ आर अश्विन का कटेगा पत्ता
इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने अंतिम ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं। हांलाकी आर अश्विन सिंगल लेकर मैच को जीत दिलाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आरएसवीपी काफी महंगे साबित हुए थे उन्होंने चार ओवर में 43 रन दिए। इनके स्थान पर यूज़वेंद्र चहल का चयन हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।