भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला चट्टोग्राम शहर में खेला जा रहा है। इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन ने एक शानदार शतक लगाया । ईशान किशन को तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की जगह पर खेलने को मौका मिला है। इस मौके का इशान किशन ने बेहतरीन फायदा उठाया और अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया।
ईशान किशन ने किया खतरनाक बल्लेबाजी
ईशान किशन ने 24 ओवर की पहली गेंद पर लगातार चौके लगाते हुए अपने करियर का पहला शतक बनाया है। ईशान किशन ने केवल 85 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इस दौरान उन्होंने दो लंबे छक्के और 14 चौके लगाए। ईशान किशन इस साल के वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं इनसे पहले शुभ्मन गिल श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शतक लगाया था।
आज के मैच के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
आज के मैच के लिए बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवन : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद