जैसा कि हम सभी जानते हैं बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल को खेला गया जिसके अंदर भारत ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 227 के रनों पर पूरा ऑल आउट कर दिया। आपको बता दें कि आज 19 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम खिलाड़ी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के शानदार और ताबड़तोड़ प्रदर्शन के सहायता से 314 रन का स्कोर बनाया। भारत को अपने पहले पारी के दौरान 87 रनों की बहुत ही महत्वपूर्ण बढ़त मिल चुकी थी।
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने संभाली भारत की डूबती नैया
आपको बता दें कि बांग्लादेश के दिए गए लक्ष्य यानी कि 227 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही जहां पर बल्लेबाजी करते केएल राहुल केवल 10 रन बनाकर खिलाड़ी उल इस्लाम के शिकार बन गए जिसके बाद शुभ्मन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके जहां वह भी 20 रन देकर पवेलियन चले गए। इन दोनों के अलावा उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने शुरुआत तो अच्छी की थी पर वह लंबा नहीं चल सके जहां पर उन्होंने केवल 24 रन बनाते हुए चलते बने। लेकिन वही इन सभी के बाद खिलाड़ी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बहुत ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाया।
जहां पर इन दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर आग लगा दिया जिसके अंदर ऋषभ पंत ने 105 गेंदों के अंदर 7 चौके और 5 छक्कों की सहायता से 93 रनों की पारी को अंजाम दिया। तो वहीं दूसरी तरफ खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने भी अपनी बहुत ही शानदार पारी के अंदर 105 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की सहायता से 87 रनों की शानदार पारी खेली। वही इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के सहायता से भारत 300 के पार पहुंच गया।