पुजारा अय्यर के बाद आश्विन कुलदीप की तबाही में उड़ा बांग्लादेश, रोने लगे विपक्षी

ind vs ban

इन दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है जहां टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलने थे। हालाके बांग्लादेश टीम वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं टेस्ट मैच जारी है। वही टेस्ट मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। वहीं टीम इंडिया पहले दिन का खेल समाप्त करने पर इनका स्कोर 6 विकेट खोकर 278 रन हैं। इस दौरान श्रेयस अय्यर 82 रनों के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

वही दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन आएंगे। वहीं टीम इंडिया दूसरे दिन 350 रनों के लक्ष्य को बनाना चाहेगी। इस मुकाबले में के एल राहुल पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज इतनी अच्छी नहीं रही टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं वहीं विराट कोहली 1 रनों की पारी खेलते हैं।

आपको बता दें 48 रनों पर टीम इंडिया के 3 विकेट गिर चुके थी। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। हालांकि ऋषभ पंत 6 चौके तथा 2 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेलते हैं। जिसके बाद श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा के बीच शानदार शतक की पारी खेली जाती है दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक को पूरा किया। लेकिन 90 रनों पर चेतेश्वर पुजारा अपने विकेट से गंवा बैठते हैं।

टूटे इतने सारे रिकॉर्ड

1:- ऋषभ पंत ने 45 गेंद पर 46 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी के दौरान पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे हो गए हैं।

2:- इसके अलावा पंत के टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के भी पूरे हो गए हैं।

3:- अय्यर कोहली और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ इस साल भारत की तरफ से सर्वाधिक रन (Most runs for India in 2022) बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं|

4:- श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही 10 का आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए जिसने अपनी पहली 10 टेस्ट पारियों में दहाई का आंकड़ा छुआ है।

आश्विन और कुलदीप ने 57 और 40 रन बनाये 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top