वर्तमान समय में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज जारी थी। लेकिन हाल ही में इस सीरीज का तीसरा मुकाबला समाप्त हुआ। अब इन दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी। लेकिन आपको बता दे दूसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया में काफी ज्यादा बदलाव किए गए है।
काफी लंबे समय बाद इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
हाल ही में बीसीसीआई द्वारा अपडेट दिया गया है कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल के हाथों में रहेगी वही टीम की उपकप्तानी चेतेश्वर पुजारा के हाथों में सौंपी गई है। वही आपको बता दें मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर टीम में जयदेव उनादकट को मौका मिला है। वही रविंद्र जडेजा के स्थान पर नवदीप सैनी और स्पिनर सौरभ कुमार को टीम में जोड़ा गया है।
यह खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत शुभ्मन गिल और कप्तान के एल राहुल करते हुए नजर आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर टेस्ट किंग चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली मौजूद रहेंगे।
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान) , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत , रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।