अगले महीने भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाएगी. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही एक बुरी खबर भारतीय टीम के लिए आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट वनडे सीरीज के लिए टीम में बदलाव कर दिया है .
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज यस दयाल को टीम से बाहर
चोट के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज यस दयाल को टीम से बाहर कर दिया गया है जडेजा अपनी पुरानी चोट से अभी भी उबर नहीं पाये है इनके अलावा यश दयाल को पैर में चोट आई है . इन दोनों खिलाड़ियों की जगह बंगाल के शहबाज अहमद और मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भारतीय टीम में जगह दिया गया है . शह्बाज अहमद और कुलदीप सेंन न्यूजीलैंड में शुक्रवार को होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी शामिल किये गए थे . अब दोनों को वहां से वापस भारत के लिए बुला लिया गया . इसके बाद दोनों बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे . न्यूजीलेंड के खिलाफ सीरीज के लिए शहबाज अहमद और कुलदीप सेन के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को भी टीम में शामिल नहीं किया है.
कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को टीम में मौका
बीसीसीआई ने इस विषय में बताया कि ,“न्यूजीलैंड में 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कुलदीप और शाहबाज़ को शुरू में टीम में नामित किया गया था। हालांकि, अब वे बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड में वर्तमान में एकदिवसीय टीम के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है।यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को नामित किया है।”
टीम इंडिया न्यूजीलैंड वनडे के लिए
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक
टीम इंडिया बांग्लादेश वनडे के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन