जैसा कि दोस्तों आपको भी पता होगा आगामी समय में यानी 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज शुरू होने वाले हैं। इसी के साथ आपको बता दें इन दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जाएंगी।
यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी मुकाबले से फैसला होगा ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने आप को किस स्थान पर देख सकती है अर्थात यह मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।
जानिए किस भारतीय से डर रहे हैं मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा बताया है। मार्कस स्टोयनिस ने एएनआई से बात करते हुए कहा,
‘विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं। अब उन्होंने फॉर्म में भी वापसी कर ली है। मुझे लगता है वो हमारे खिलाफ एक बार फिर से बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि इसके साथ ही इस सीजन में भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी भी खलने वाली है, दुर्भाग्य से वो टीम के साथ नहीं हैं। मैं चाहता हूं वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और मैदान पर वापसी करें।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
इसी लेख के साथ आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन काफी लाजवाब है। विराट ने 2011 से 2020 के बीच 20 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 1682 रन बनाए हैं। वही इस दौरान इनकी औसत 48.05 है। इसी के साथ आपको बता दें इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हुए हैं।