भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम से चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ये सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा। और भारत के लिए खुशी की बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे।
रोहित और जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके कारण रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ गया था। लेकिन अब रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी काफी लंबे समय से पीठ की चोट के कारण से टीम से बाहर चल रहे थे। इस चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह T20 विश्व कप और एशिया कप में भी शामिल नहीं हो पाए थे। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नए अंदाज में वापसी करेंगे।
ऋषभ पंत की जगह खेलेगा यह खतरनाक खिलाड़ी
हाल ही में ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थै , जिसके चलते इनको काफी चोटें आई है। डॉक्टरों ने साल भर से अधिक समय तक इनको आराम करने को बोला है। ऐसे में सभी को इस बात की चिंता है कि ऋषभ पंत की जगह कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि केएस भारत और ईशान किशन दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऋषभ पंत की जगह बेहतर दावेदार हो सकते हैं।
इन गेंदबाजों को भी मिला है मौका
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज खेलते हुए नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन यह भी खबर आई हैं कि रविंद्र जडेजा भी फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम
1) कप्तान रोहित शर्मा
2) सुभमन गिल
3) ईशान किशन
4) विराट कोहली
5) चेतेश्वर पुजारा
6) श्रेयस अय्यर
7) अजिंक्य रहाणे
8) के एस भरत
9) रविचंद्रन अश्विन
10) मोहम्मद सिराज
11) रविंद्र जडेजा
12) जसप्रीत बुमराह
13) जयदेव उनादकट
14) उमेश यादव
15) कुलदीप यादव