IND vs AUS 1St test live: अश्विन, जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने, पारी और 132 रनों से भारतीय टीम ने जीत लिया नागपुर का पहला टेस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हरा दिया है। पहले मैच के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 177 रन ही बना पाई थी। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बना डाले थे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की सतकीय पारी इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की अर्धसत्कीय पारी के बदौलत भारतीय टीम 200 से भी अधिक रन से लीड कर रही थी।

Ind Vs Aus 1st Test, Day 3 Live: India Bundle Out Australia On 91 To Wrap Up A Win By An Innings And 132 Runs

जडेजा और अश्विन की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने टेक दिए घुटने

अपनी तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरुआत में ही रविचंद्र अश्विन ने अपनी घातक गेंदबाजी से दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके गहरा झटका दिया। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर को रविचंद्रन अश्विन ने 10 का आंकड़ा भी पार करने नहीं दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मर्नास लाबुसेन को रविंद्र जडेजा ने मात्र 17 रन पर एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

India vs Australia 1st Test Live cricket score updates, Day 3: Ravichandran Ashwin removes Usman Khawaja early - The Times of India

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी बल्लेबाज पत्तों की तरह बिखरते चले गए। मैट रैंशो , पीटर हैंडस्कॉन्ब और एलेक्स कैरी को रविंचंद्र अश्विन ने एलबीडब्ल्यू करके शिकार बनाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस को रविंद्र जडेजा ने केवल 2 रनों पर आउट कर दिया। बल्लेबाजी करने आए तोड मरफी भी अक्षर पटेल की गेंद पर शिकार हो गए हैं। अंत के दोनों बल्लेबाज नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड को मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से आउट करके भारत को 132 रनों से नागपुर का पहला टेस्ट मैच जीताया।

LIVE Cricket Score | InsideSport News | IND vs AUS | IPL 2023 | Sports News

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top