आज सिडनी के मैदान पर भारत अपना दूसरा मैच खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया 56 रनों से मैच को अपने नाम करने में सफल रही। इस दौरान लोग एक बात को लेकर काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी क्यों चुना ?
टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा कि,
“हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। हाँ, हमारा मनोबल बहुत ऊँचा है। इस तरह का खेल जीतना आपके आत्मविश्वास को अगले स्तर तक ले जाता है लेकिन साथ ही हम समझते हैं कि हमें शांत रहने की जरूरत है, बस टूर्नामेंट का पहला गेम और बहुत सी चीजें होनी चाहिए। हमें खुद को शांत करना होगा और इस खेल के लिए तत्पर रहना होगा। हम सुधार करते रहना चाहते हैं चाहे परिणाम कुछ भी हों, जब आप ऐसा सोच रहे होते हैं तो यह आपको हमेशा अच्छी स्थिति में रखता है।”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,
“हमारे लिए जरूरी है कि हम उन बक्सों पर टिके रहें। धीमी गति से स्पर्श करें, मुझे लगता है कि हमने मेलबर्न में जो खेला उससे मुझे लगता है. पिच का इस्तेमाल 40 ओवर के लिए किया गया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह थोड़ा धीमा होगा. हम ऐसे ट्रैक पर खेलने के आदी हैं। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं।”
इन तीनों बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक
इस मुकाबले में केएल राहुल को छोड़कर टीम इंडिया के तीनों बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला काफी लंबे समय से शांत नजर आ रहा था लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ बल्ला खामोश नहीं रहा। उन्होंने 39 गेंदों पर 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके छक्के तथा 4 चौके जड़े।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव आते हैं। सूर्यकुमार यादव शुरुआत से ही नीदरलैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। 204 के स्ट्राइक रेट के साथ सूर्यकुमार यादव मात्र 25 गेंदों में 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 7 चौके तथा 1 छक्का जड़े। विराट कोहली 62 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के तथा 3 चौके जड़े।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन