आज भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वूमेन t20 विश्व कप का महा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला न्यूलैंड्स केप टाउन साउथ अफ्रीका के मैदान में खेला गया। वही इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। पाकिस्तान की दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द ही पैवेलियन का रास्ता पकड़ ली।
मुनीबा अली मात्र 12 रन पर राधा यादव के गेंद पर शिकार हो गई। इसके बाद पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका दीप्ति शर्मा ने जवेरिया खान को आउट करके दिया। इन दोनों के आउट हो जाने के बाद बिस्मा मारूफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 55 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली इस दौरान इन्होंने 7 चौके भी लगाया। इनके अलावा आइसा नसीम ने भी 25 गेंदों में 43 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिनमें से 2 चौके और 2 छक्के भी लगाई।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट राधा यादव ने लिए उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जेमिमा और रिचा घोष ने किया आक्रामक बल्लेबाजी
पाकिस्तान टीम के 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। इन्होंने 20 गेंदों में मात्र 17 रन ही बना पाई । इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने बेहतरीन साझेदारी करके भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। शेफाली वर्मा ने मात्र 25 गेंदों का सामना करके 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
इस दौरान 4 चौके भी शैफाली ने लगाया। लेकिन अपना अर्धशतक बनाने से चुग गई और नशरा संधू की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर भी छोटी सी पारी खेल कर आउट हो गई। बल्लेबाजी कर रही जेमिमा रॉड्रिक्स ने आक्रमण बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। जेमिमा रोड्रिग्स ने 53 रन की बेहतरीन पारी खेली , इस दौरान इनके बल्ले से 7 चौके भी निकले। अंत के समय में रिचा घोष ने विस्फोटक अंदाज में तूफानी पारी खेलते हुए केवल 20 गेंदों में 31 रन बना दिए। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम ने विश्व कप के इस मुकाबले को एक ओवर पहले ही जीत लिया।