ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को हराकर विजेता ट्राफी जीत लिया है . मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आज फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 138 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 6 गेंद रहते ही इस मैच को जीत लिया . साल 2010 के बाद से इंग्लैंड की टीम दोबारा वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है.
विजेता इंग्लैंड को टीम को 12.88 करोड रुपए मिले
T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम पर पैसों की जमकर बरसात की जा रही है. वर्ल्ड कप विजेता के रूप में इंग्लैंड को टीम को 12.88 करोड रुपए मिले हैं. फाइनल में हार जाने के कारण उप विजेता टीम पाकिस्तान को भी रनर अप के तौर पर 6.44 करोड़ रुपये कस इनाम मिला है . इस प्राइस मनी के अलावा दोनों विजेता उपविजेता टीम को सुपर 12 स्टेज में मुकाबले की फीस दी गयी है
वर्ल्ड कप 2022 के लिए 45.14 करोड़ रुपए बांटने को थे
वर्ल्ड कप 2022 आरंभ होने से पहले ही आईसीसी ने इनामी राशि का घोषणा कर दिया था . T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 45.14 करोड़ रुपए की इनामी धन राशि सभी टीमों में बांटने को थे . वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमों ने भाग लिया था . आईसीसी नियम के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2022 के विजेता टीम को 1.6 मिलीयन डॉलर, उपविजेता टीम को ०.8 मिलियन डॉलर और सेमी फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को चार-चार डॉलर दिए जाने का ऐलान किया गया था.
T20 वर्ल्ड कप मेंभारत की कुल कमाई 4.51 करोड़ रुपए की हुई है
सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को भी बंपर धन राशी से नवाजा गया है . सेमी फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को 4 लाख का इनामी डालर का धन राशि प्रदान किया गया . T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए6 में से 4 में जीत हासिल किया था. उसे 56000 डालर का प्राइज मनी का अवार्ड दिया गया था यानी कि भारत की कुल कमाई T20 वर्ल्ड कप में 4.51 करोड़ रुपए की हुई है
टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)
• वर्ल्ड कप विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये (इंग्लैंड)
• वर्ल्ड कप उप-विजेता: 6.44 करोड़ रुपये (पाकिस्तान)
• सेमीफाइनलिस्ट: 3.22 करोड़ रुपये (भारत, न्यूजीलैंड)
• सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपय
View this post on Instagram