इन दिनों भारतीय महिला टीम कंगारुओं के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली। लेकिन वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया सुपर ओवर में कंगारुओं को हराकर जीत हासिल की।
इस मुकाबले में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में खोकर 187 रनों का स्कोर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिला। जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट खोकर 187 रनों के लक्ष्य को बनाए। जिसके बाद मुकाबला टाई हो जाता है लेकिन इन दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया।
एम एस धोनी को पीछे छोड़ अग्रसर हुई हरमनप्रीत कौर
कल के मुकाबले जीतने के बाद हरमनप्रीत की अगुवाई में टीम इंडिया T20 की इतिहास ने 50 वीं जीत हासिल कर ली है। लेकिन आपको बता दें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने सिर्फ 42 मुकाबले जीते हैं। जबकि इस मामले में भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का नाम तीसरे नंबर पर आता है। जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 39 टी-20 मुकाबलों में जीत हासिल किए हैं।
मिताली राज और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ी, हरमनप्रीत
टी20 में सर्वाधिक जीत दिलाने वाले कप्तानों की लिस्ट में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और टीम इंडिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम आता है। इस लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर है, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने कुल 32 टी20 जीत दर्ज की है।
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज 5वें नंबर पर हैं। मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 17 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है।