GT vs MI Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – TATA Indian Premier League, 2023

IPL 2022

जैसा कि दोस्तों आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित होगा क्योंकि इस मुकाबले को दोनों टीम जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। वही इस मुकाबले का प्रसारण 7:30 बजे किया जाएगा।

GT vs MI Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – TATA Indian Premier League, 2023

जानिए कैसा होगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 33.11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वही मैदान की बात करें तो पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है। आइए देखें dream11 टीम।

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन
उपकप्तान:आकाश मधवाल, राशिद खान,रोहित शर्मा

dream11 टीम-1

विकेटकीपर; ईशान किशन
बल्लेबाज; नेहल वढेरा,रोहित शर्मा,विजय शंकर, शुभमन गिल,साईं सुदर्शन
आल राउंडर;कैमरून ग्रीन
गेंदबाज; पीयूष चावला, आकाश मधवाल, राशिद खान, मोहम्मद शमी

dream11 टीम-2

विकेटकीपर; ईशान किशन,रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज;रोहित शर्मा, शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव
आल राउंडर;कैमरून ग्रीन,हार्दिक पांड्या
गेंदबाज; पीयूष चावला, आकाश मधवाल, राशिद खान, मोहित शर्मा

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

GT:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल

MI:
कैमरून ग्रीन, रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top