आईपीएल के अंतर्गत 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम से लाइव होगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित होगा। क्योंकि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे।
जानिए कैसा होगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 31.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसी के साथ आपको बता दें यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है।
कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान:शुभमन गिल,हार्दिक पांड्या,कैमरन ग्रीन
उपकप्तान: इशान किशन,रोहित शर्मा,राशिद खान
TEAM NO -1
विकेटकीपर; इशान किशन
बल्लेबाज;शुभमन गिल, डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव,रोहित शर्मा
आल राउंडर:हार्दिक पांड्या,कैमरन ग्रीन
गेंदबाज;राशिद खान,नूर अहमद, मोहित शर्मा, पीयूष चावला
TEAM NO -2
विकेटकीपर; इशान किशन
बल्लेबाज;शुभमन गिल,तिलक वर्मा,रोहित शर्मा,अभिनव मनोहर
आल राउंडर:हार्दिक पांड्या,कैमरन ग्रीन गेंदबाज;राशिद खान,नूर अहमद,पीयूष चावला,जोफ्रा आर्चर
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
MI:
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा
GT:
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जयंत यादव