इसे कहते है नहले पे दहला, इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान ने भी जमाया रंग

17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने आए इंग्लैंड टीम इतिहास रच दिया है। दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट रावलपिंडी के एक मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें इंग्लैंड टीम ने टेस्ट के पहले ही दिन 144 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब कोई पहले ही दिन 500 या उससे अधिक रन बनाए हो। इस दौरान इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा।

इंग्लैंड टीम की शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद शानदार है इंग्लैंड टीम के दोनों सलामी ओपनर बल्लेबाज जैक क्रावले और बेन ड्यूकेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रनों की शानदार साझेदारी की। जहां क्रावले ने 111 गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर ड्यूकेट ने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली।

जिसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ओलि पोप ने 104 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान जो रूट केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ब्रुक ने 84 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स 15 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले दिन का समाप्त होने तक इंग्लैंड टीम ने बनाया सबसे अधिक रन

बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 75 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना दिए। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों में सबसे सफल रहे जाहिद महमूद ने 2 विकेट लिए तथा इनके अलावा मोहम्मद अली और हरीश राउफ 1-1 विकेट अपने नाम किए।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आइये जानते है रिपोर्ट कार्ड

eng vs pak

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top