10 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के स्टेडियम इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में दिखाई देगी । सेमीफाइनल के इस मैच में होने पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दोनों टीम के बीच होने जा रहे इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इंग्लैंड टीम भारतीय टीम को हलके में आंक रही है। यह मुकाबला वैसे भी काफी रोमांचक होने वाला है आइये जानते है मैच से जुडी कुछ अहम् जानकारी
इंडिया और इंग्लैंड मैच- सेमीफाइनल
इंडिया और इंग्लैंड मैच का दिन और समय- नवंबर 10, दोपहर 1.30 बजे
इंडिया और इंग्लैंड मैच का समय – एडिलेड ओवल , एडिलेड
भारत और इंग्लंड दोनों टीमों के बीच सीधा प्रसारण
कल खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण भारत बनाम इंग्लैंड के मैच का फ्री मे सीधा प्रसारण दूरदर्शन मे किया जाएगा । इसके अलावा पूरे भारत मे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा । इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा । दुनिया भर के मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हो।
इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच मे पिच का मिजाज –
एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले 10 टी20 मैच मे से अब तक के पाँच बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और चार बार दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल किया है। एडिलेड ओवल के स्टेडियम मे टी20 में सर्वाधिक उच्चतम स्कोर 233 का ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में श्रीलंका के विरुद्ध खड़ा किया था। दोनों टीमों में बिग हिटर्स होने के कारण यह सेमी फाइनल मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मुकाबला भी हो सकता है।
इंडिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लिए ड्रीम 11 टीम
कप्तान- विराट कोहली
उपकप्तान – हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर- जोस बटलर
बल्लेबाज- विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव,
ऑलराउंडर- सैम करण, हार्दिक पांड्या, बेन स्टोक्स, मोईन अली
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मार्क वुड
भारत और इंग्लैंड दोनों टीम का स्क्वॉड सेमीफाइनल मैच के लिए
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, तयमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, अलेक्स हेल्स
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी