इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 मैच और सीरीज का दूसरा मैच कल गुवाहाटी में खेला गया । टॉस जीतकर के साउथ अफ्रीका के कप्तान ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने को पहले आमंत्रण किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार ही ।भारतीय टीम बैटिंग पिच का फायदा उठाते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन का स्कोर बना डाला। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतिम ओवर तक 49 रन बना लिए थे । उसी समय स्ट्राइक पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर मौजूद थे ।
विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चौके और छक्के अपने बैट से लगाए जा रहे थे। उधर दूसरी ओर विराट कोहली को अपना हाफ सेंचुरी पूरा करने के लिए केवल 1 रन की जरूरत थी। इस बीच पारी के अंतिम ओवर में चौथी के गेंद मे दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली से पूछ ही डाला कि ” अगर वह अपना हाफ सेंचुरी पूरा करना चाहे तो स्ट्राइक चेंज कर लेते हैं ” लेकिन विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक द्वारा दिए गए इस ऑफर को पूरी तरीके से ठुकरा दिया । स्ट्राइक लेने से साफ तौर से मना भी कर दिया। उन्होंने दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक पर ही रहने की नसीहत दिया । जिससे कि टीम इंडिया के खाते में कुछ और रन बड़ा विशाल स्कोर बनाया जा सके।
विराट कोहली के हाफ सेंचुरी ना करने पर क्रिकेट फैंस ने बांधे तारीफ के पल
विराट कोहली का आदेश मिलते ही दिनेश कार्तिक ने बल्ले से चौके छक्के की बरसात कर दी । अंत मे 20 ओवर पूरा कर लेने तक टीम इंडिया को काफी मजबूत स्थिति में ले गए। विराट कोहली के ऐसा करने पर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर किंग कोहली के तारीफ़ के पूल बांध दिये है । आइए एक नजर डालते हैं कुछ मजेदार कमेन्ट पर जिस पर कि क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली के ऐसे फैसले पर अपना रिएक्शन दिया।
https://twitter.com/imGauravJ18/status/1576593332691562497
A man who's keep nation at Top than records 🥺💕!!
Love you king 😫#ViratKohli𓃵 #INDvsSA pic.twitter.com/u8EYLVIESa
— ‘’ (@Vkohliverse) October 2, 2022
This moment >> every indian while
That momentRetweet if u agree.
Team man Kohli won hearts again. #ViratKohli𓃵 #INDvSA pic.twitter.com/UHdlTWyT58— Mayur (@133_AT_Hobart) October 2, 2022
https://twitter.com/Your_siddhartha/status/1576592395788877825