T20 विश्वकप 2022 के अंतर्गत टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गया था, वही बांग्लादेश जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन से जीता था। दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना अहम है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया 10 मुकाबलों पर अपना हक जमा बैठी है वहीं 1 मुकाबला बांग्लादेश के नाम रहा।
नहीं थम रहा चोटिल होने का सिलसिला
वर्तमान समय में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर है। वर्तमान समय में बीसीसीआई के द्वारा एक खबर आ रही है कि टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हो गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में दिनेश कार्तिक चोट के कारण बीच मैच में ही बाहर हो गए थे। उस दौरान इनके स्थान पर विकेट कीपिंग करने के लिए ऋषभ पंत को मैदान पर बुलाया गया। मैच के दौरान दिनेश कार्तिक कैच लेने के चलते चोटिल हो जाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत ही टीम इंडिया के लिए कीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि कार्तिक का खेलना चोट के चलते नामुमकिन नजर आ रहा है।
दिनेश कार्तिक को लेकर बीसीसीआई ने दी जानकारी
दिनेश कार्तिक जिस तरीके से पिछले मैच में मैदान छोड़कर बाहर जाते दिखे थे। उससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि, उनकी चोट थोड़ी तो गहरी है। बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया हैं कि कार्तिक के कमर में जकड़न हुई है, जिसका कारण ठंड का मौसम भी हो सकता है।
अधिकारी ने कार्तिक के बारे में बात करते हुए कहे कि,
“कार्तिक को कमर में दर्द महसूस हुआ। हमने उसकी कमर की ऐंठन की गंभीरता के बारे में जानकारी नहीं है। मेडिकल टीम उसे फिट करने के लिए काम कर रही है। क्योंकि गर्मी सिकाई और मालिश करने से जल्दी आराम मिलता है। इसलिए उसे मुकाबले से बाहर नहीं मानें।”