आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मैच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम से लाइव हुआ था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2-1 से T20 सीरीज अपने नाम की थी। वही शिखर धवन के कप्तानी में भी 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते है। शिखर धवन द्वारा लिया गया यह निर्णय शतप्रतिशत सत्य साबित होता है।
टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम की गेंदबाजी तीसरे मैच में जबरदस्त तथा सर्वश्रेष्ठ साबित होती है। शुरुआत से ही टीम इंडिया के गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखते हैं। हेनरिक क्लासेन अपने टीम की तरफ से सबसे सर्वाधिक चार चौके की मदद से 34 रन बनाते हैं। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से साउथ अफ्रीका 99 रनों पर ऑल आउट हो जाती हैं। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.1 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 105 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
99 रनों पर सिमट गई विरोधी टीम
टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान गेंदबाजी का फैसला करते हैं। ऐसे में विरोधी टीम 27.1 ओवर्स में 99 रन पर ऑल आउट हो जाती है। हेनरिक क्लासेन के अलावा सभी बल्लेबाजों का बल्ला शांत नजर आता है। वही मलान 16 रन, क्विंटन डि कॉक 6 रन, हेंड्रिक्स 3 रन, मार्क्रम 9 रन, डेविड मिलर 7 रन, आदिले फेहलुकवायो 5 रन, जानसेन 14 रन और इमाद फॉर्चून 1 रन बनाए।
जबरदस्त गेंदबाजी का परिचय
तीसरे मैच के दौरान भारतीय टीम ने जबर्दस्त गेंदबाजी का परिचय दिया। वाशिंगटन सुंदर 4 ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट निकाले। वही मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने भी दो-दो विकेट निकाले। वही शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को कोई भी सफलता नहीं मिलती है। कुलदीप यादव अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकेट निकाले, इन्होंने 4.1 ओवर में एक ओवर मेडन फेंकते हुए 4 विकेट निकाले इस दौरान उन्होंने 18 रन खर्च किए।
इंडिया की आतिशबाजी पारी
विरोधी टीम के द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल मैदान पर उतरते हैं। 100 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में ही प्राप्त कर लेती हैं। इस दौरान शुभमन गिल 8 चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेलते है। श्रेयस अय्यर ने विनिंग छक्का लगाते हुए 28 रनों की पारी खेलते हैं।
इसी के साथ टीम इंडिया इस सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही। टीम इंडिया की जीत पर आप अपने राय को कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।