जब टीम में नहीं मिला मौका टूट गया दिल, नामीबिया में जाकर रचा इतिहास, युवराज और हार्दिक पांड्या भी फेल

devid

वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत से दिग्गज ऑलराउंडर ने ख्याति प्राप्त किया है । इंडिया मे भी बहुत से ऐसे आल राउंडर हुए है जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को जीत दिलाया है। मैच मे जिस टीम मे ज्यादा ऑल राउंडर होते है वह टीम मैच जीतने की ज्यादा दावेदार भी मानी जाती है । इस समय टीम इंडिया के पास ऐसे ऑलराउंडर मौजूद है जो अपने प्रदर्शन के बल कई बार टीम को जीत दिला चुके है । ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम इस समय सबसे भरोसेमंद आल राउंडर खिलाड़ी के रूप मे चर्चा होती हैं। हार्दिक पांड्या से पहले युवराज सिंह ने भी भारत के लिए बल्ले के साथ-साथ कई बार गेंद से भी कई मैच जीता चुके है। युवराज और हार्दिक पांड्या जैसे आल राउंडर खिलाड़ी दुनिया की कई मे हैं, ऐसा ही एक ऑल राउंडर खिलाड़ी का नाम डेविड विसे है जिन्हें अपने देश से खेलने का मौका ना मिलने के कारण अपना देश छोड़ना पड़ा और अब दूसरे देश नामीबिया के लिए खेलते हुए धमाल मचा रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका मे मौका न मिलने से नामीबिया से खेलते है डेविड विसे

डेविड विसे का जन्म 18 मई 1985 को दक्षिण अफ्रीका के छोटे से शहर रूडपोर्ट में हुआ था। कई इंटरनेशनल मैच डेविड विसे साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं, लेकिन जब उन्हें आगे अपने देश से खेलने का मौका मिलना बंद हो गया, तब वह अपने दक्षिण अफ्रीका छोड़कर दूसरे देश नामीबिया चले गए और वो उसी टीम के लिएअंतराराष्ट्रीय मैच भी खेलने खेलने लगे। इन दिनों यह नामीबिया खिलाड़ी डेविड विसे इंग्लैंड में चल रही 100 गेंदों वाली लीग खेल रहे हैं, जिसमे वो गेंद और बल्ले दोनों से अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं।

16 गेंदो मे मारे धुआँधार 50 रन

द हंड्रेड मेंस कम्पटीशन लीग में डेविड विसे द नोर्थेर्न सुपरचार्जर्स के तरफ से खेल रहे हैं। डेविड विसे ने द हंड्रेड लीग के पिछले मैच में ट्रेंट रॉकेट के विरुद्ध 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। उस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उस विस्फोटक इनिंग के दैरान विसे ने टोटल 27 गेंदों का सामना किया, लेकिन अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ 16 गेंद खेली।डेविड विसे उस 50 रनों की पारी के दौरान दो चौका और 5 गगनचुंबी छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने 7 गेंदों पर 38 रन बना दिए। उसके बाद उन्होंने तीन डबल और 6 सिंगल की मदद से 12 रन बनाया। इस तरह डेविड विसे 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया, उसके बाद 11 गेंद उन्होंने डॉट खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top