श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलका को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीलंका के इस क्रिकेटर पर महिला का रेप और गला दबाकर मारने का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद ही क्रिकेट श्री लंका क्रिकेट टीम के बोर्ड नेदनुष्का गुणथिलका को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट पर बैन भी कर दिया है । यह खिलाड़ी अभी भी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जेल मे गिरफ्तार है जबकि बाकी टीम के सदस्य अपने स्वदेश श्रीलंका लौट चुके है ।
दनुष्का गुणथिलका ने महिला के गले को जोर से दबा दिया.
ऑस्ट्रेलिया में मिली रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलका महिला को बुरी तरीके से मारने के लिए गला भी दबाया था इसके कारण महिला को ब्रेन स्क्रीन पर कराना पड़ गया था । महिला को अपनी जान जाने का भी खतरा महसूस हो रहा था । ऑस्ट्रेलिया के मीडिया के अनुसार
‘उस दौरान शिकायतकर्ता ने उसकी कलाई पकड़कर आरोपी का हाथ हटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसके गले को जोर से दबा दिया. शिकायतकर्ता महिला अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी. उसने लगातार आरोपी से दूर जाने की कोशिश की, एक स्पष्ट संकेत है कि वह सहमति नहीं दे रही थी.’
क्रिकेटर ने दो नवंबर को इस महिला का यौन उत्पीड़न किया था
आपको बता दें कि दनुष्का गुणथिलका और इस महिला का मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुआ था । अभी हाल ही में 2 नवंबर 2022 को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सिडनी के होटल में महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया । मैच ख़त्म होने के तुरंत बाद ही श्रीलंकाई क्रिकेटर को सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । आस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार आनलाइन एक डेटिंग ऐप पर इस व्यक्ति को लंबे समय तक बातचीत के बाद यह महिला उससे होटल मिली. महिला के द्वारा ऐसा आरोप लगा है कि दो नवंबर 2022 को इस महिला का यौन उत्पीड़न किया गया.