23 जनवरी को कोच्चि में मिनी ऑक्शन समाप्त हुआ। इस आॅक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 80 खिलाड़ी टीमों द्वारा खरीदे गए। 80 खिलाड़ियों में 29 विदेशी खिलाड़ी और 51 भारतीय खिलाड़ी बिके। इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी सैम करन पर लगा।
इस खिलाड़ी को प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब इलेवन किंग्स की टीम ने 18.50 करोड़ों रुपए में खरीदा है। इसी के साथ यह इंग्लिश प्लेयर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।
ये खिलाड़ी शामिल हुए कोलकाता टीम में
इस वर्ष कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में केवल 7.05 करोड़ की धनराशि मौजूद थी। इस दौरान कोलकाता को ऑक्शन में टोटल 11 खिलाड़ियों को खरीदना था, इनमें से तीन विदेशी स्लॉट थे। IPL मिनी ऑक्शन में विश्व के नम्बर एक हरफ़नमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रूपये में खरीदा है। शाकिब अल हसन के साथ-साथ बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास को भी कोलकाता ने 50 लाख की रकम में ही खरीद लिया।
युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
कोलकाता नाइट राइडर्स इस मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए नारायण जगदीशन को अपने टीम में शामिल किए हैं। नारायण जगदीशन के साथ कोलकाता की टीम मैनेजमेंट ने वैभव अरोड़ा को 60 लाख में खरीदा है। कोलकाता ने सुयश शर्मा को 20 लाख, मनदीप सिंह को 50 लाख और कुलवंत खेजरोलिया को 20 लाख रुपए में अपने टीम का हिस्सा बनाया है।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
एन जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, रिंकु सिंह, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन
कोलकाता ने इन खिलाड़ियों को बनाया अपनी टीम का हिस्सा
शाकिब अल हसन (1.50 करोड़ रुपये), डेविड वीजा (1 करोड़ रुपये), एन जगदीशन (90 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये), मंदीप सिंह (50 लाख रुपये), लिट्टन दास (50 लाख रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (20 लाख रुपये), सुयश शर्मा (20 लाख रुपये)।