हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम भारत के घातक गेंदबाजी के प्रदर्शन के कारण महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मैच के मुकाबले को एकतरफा कर दिया। बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले महिला एशिया कप के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी।
रेणुका ने लगाया आग
टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किया था, जिसके कारण श्रीलंका टीम ने 20 ओवरों में केवल 65 का स्कोर बनाया। रेणुका सिंह के गेंदबाजी के अंदर उन्होंने सिर्फ 5 रन खर्च किए। और 3 विकेट हासिल करने के साथ-साथ उन को प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया।
रेणुका सिंह के बदौलत इस जीत के बाद सभी क्रिकेट के फैंस उनको बहुत ही ज्यादा प्यार दे रहे हैं, उनकी तारीफ कर रही हैं। इसी दौरान ट्विटर पर क्रिकेट के फैंस ने कई सारे कमेंट किए हैं। और क्रिकेट के फैंस जो कि ट्विटर पर है टी20 विश्व कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह के ना खेलने के कारण का विकल्प तक बता रहे हैं।
यूज़र ने यह ट्वीट किया,
‘क्या हम रेणुका को बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं?’
और वहीं दूसरी तरफ एक अन्य यूजर ने यह लिखा,
‘रेणुका सिंह ने बिल्कुल बुमराह की तरह गेंदबाजी की और विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दी।’
भारत की सातवीं किताब
भारत की महिला टीम ने श्रीलंका को एशिया कप में 8 विकेट से हराने के बाद सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पिछले 14 साल में पहली बार श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
देखने में आया कि श्रीलंका की एक बड़ी गलती थी कि उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके तहत भारत टीम ने पहले बॉलिंग करते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 65 रनों पर ही रोक दिया, और फिर 8.3 की ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।