बुमराह के बाहर होते ही सोशल मिडिया पर छाया मातम, मीम्स की आयी बाढ़

viral news bumrah

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका है ।भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज की गिनती दुनिया के वर्ल्ड सबसे अच्छे तेज गेंदबाज गेंदबाज में भी होती है । डेथ ओवर में अपने कातिलाना बॉलिंग के कारण बूमराह ने कई टीमों के प्लेयर को परेशान किया है ।T20 वर्ल्ड कप में उनके बाहर होते हैं सोशल मीडिया में क्रिकेट फैंस के इमोशन का का बाढ़ सा आया हुआ है ।

बुमराह के तेज गेंदबाजी कमी को टीम इंडिया मे भर पाना नामुमकिन

जसप्रीत बुमराह काफी समय से टीम इंडिया में बाहर चल रहे थे। चोट के कारण अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें दो मैच में खेलते हुए देखा गया था। पीठ की पूरी समस्या से पूरी तरह से निजात न पाने के कारण साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहला t20 टीम मे वह बाहर हो गए थे । इसके बाद अभी यह खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका के सीरीज के साथ ही T20 वर्ल्ड कप मे भी पूरी तरह से वह बाहर हो गए है । उनके T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। उनकी तेज गेंदबाजी कमी को टीम इंडिया मे भर पाना नामुमकिन सा लग रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के इस तेज गेंदबाज ने अकेले दम पर कई मैच इंडिया को जिताया है। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना शत प्रतिशत योगदान देते हैं ।जसप्रीत बुमराह पारी की शुरुआत में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं और डेथ ओवर में टीम इंडिया को कई विकेट निकालकर के भी देते हैं। पिछले कई मैचों में टीम इंडिया के हार के कारण डेथ ओवर मे खराब गेंदबाजी ही रहा है । जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में खेलते हुए 70 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं।

यूजर्स ने यहां तक लिख दिया कि “अब सब खत्म हो गया

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस तरीके अचानक वर्ल्ड कप से बाहर हो जाना ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर ने अलग-अलग तरीके से रिएक्शन भी दिया है। उनको चोट लगने से बाहर हो जाने पर भी बीसीसीआई पर कुछ लोग गुस्सा निकाल रहे है । कुछ लोग बुमराह के बाहर होने से बहुत ही दुखी दिखाई दे रहे । यूजर्स ने यहां तक लिख दिया कि अब सब खत्म हो गया। वहीं दूसरे यूजर ने यह लिखा है की T20 वर्ल्ड कप 2022 से इंडिया ने हाथ धो दिया है।

https://twitter.com/imAmanDubey/status/1575422291919646720

https://twitter.com/ishubhamsakhuja/status/1575423846441947136

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top