तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच पहले वनडे मैच में हरमनप्रीत की कप्तानी में 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। भारतीय महिला टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड को बैटिंग करने पर आमंत्रण किया था मेजबान टीम इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर 227 रन बनाये । हरमनप्रीत की सेना नने महज़ 3 विकेट के खोकर पर स्मृति मंधाना(91), हरमनप्रीत कौर(74), और यास्तिका भाटिया(50) की पारियों बदौलत 228 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 74 रनों की शानदार पारी निकली ,इस मैच कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा पकड़ा गया कैच सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत गया। हरमनप्रीत ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से ही कैच पकड़ा था जिसे देखकर सबसे सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी काफी अचम्भित रह गई और फिर बेहद प्रसन्न नज़र आई।
हवा में उड़ते हुए पकड़ा कप्तान कौर ने यह मुश्किल कैच
इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर में कप्तान हरमन का यह उड़ता हुआ कैच देखने को मिला।भारतीय टीम की तरफ से स्नेह राणा गेंदबाज़ी कर रही थी।इस ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लिश बैटर ऐलिस कैप्सी ने लेग साइड की ओर तेजी से शॉट गेंद सीधा मिड विकेट की ओर गई। कप्तान कौर मिड विकेट की तरफ तैनात थे ऐसे में जैसे ही उन्होंने गेंद को हवा में देखा तो झपाक से हवा में ही डाइव लगा दिया । कप्तान कौर ने यह हैरतअंगेज कैच केवल एक ही हाथ से पकड़ लिया। टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी हरमन का यह कैच देखकर खुशी से झूम उठी। तुरंत अपनी साथी खिलाड़ी कप्तान कौर को इस कैच के बाद उन्होंने गले लगा दिया। अब इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि :हमें जो समर्थन मिला है, उससे हम बहुत खुश हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण जीत है, हमने उस कैरेक्टर को दिखाया जिसके बारे में हम टी20 में बात कर रहे थे। टॉस जीतना अहम था और फिर मेघना और झूलन के बीच शानदार गेंदबाजी साझेदारी हुई। मुझे लगता है कि सभी लोगों ने हमें सफलता दिलाई। (दीप्ति शर्मा पर) वह बहुत स्मार्ट क्रिकेटर हैं, वह वही कर रही थीं जो हम उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कह रहे थे। मुझे लगता है कि यास्तिका और स्मृति के बीच अच्छी साझेदारी थी, जिस तरह से मैंने अच्छी बल्लेबाजी की उससे खुश हूं।”
इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज ( झुलन गोस्वामी ) झुन्नू दी के लिए खेलेगे
प्लेयर ऑफ़ द मैच स्मृति मंधाना ने कहा कि ” मैं इस अवार्ड को को झुन्नू दी (झुलन गोस्वामी) को समर्पित करना चाहूंगा, यह पूरी श्रृंखला हम झुन्नू दी को समर्पित करने के लिए खेलेंगे। मुझे लगता है कि अगर मैं नॉट आउट रहती तो मुझे इसका थोड़ा और मज़ा आता, लेकिन भारतीय दर्शकों को मैच देखने आने के लिए बहुत धन्यवाद, खुशी है कि हम आप लोगों के लिए एक शो पेश कर सके। मुझे लगता है कि एक दिवसीय प्रारूप मेरे लिए एक स्वाभाविक गेम है, क्योंकि मुझे वहां जाना और गेंद को टाइम करना पसंद है, टी20 में मुझे अपने स्ट्राइक रेट पर काम करने की जरूरत है।”
कप्तान कौर का यह मुश्किल कैच देखने के लिए क्लिक करे नीचे
— GJ (@GJ56250035) September 19, 2022