जैसा कि हम सभी जानते हैं क्रिकेट की दुनिया में नियमों को लेकर आए दिन लड़ाई होती रहती है जहां हमें कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं कि वहां पर खिलाड़ियों को समझ नहीं आता कि आखिर मामला क्या है। जिसको देखते हुए आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग जहां हमें रविवार को कुछ ऐसा देखने को मिला जोकि चौकां देने वाला था जहां पर हमें एक लड़ाई देखने को मिली जो कि केवल एक कैच को लेकर छिड़ी थी जहां पर सभी खिलाड़ी परेशान थे कि बल्लेबाज आउट है या नहीं.
आपको बता दें कि रविवार को बीबीएल यानी कि बिग बैश लीग जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है जहां पर ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच के मैच के दौरान माइकल नेसेर ने बाउंड्री लाइन पर एक कैच को पकड़ा। जहां अंपायर ने बहुत ही लंबे समय तक रिप्लाई देखने के बाद भी आउट का करार देने से कतराया पर बाद में उन्होंने दे दिया. फील्डर के प्रदर्शन को देखने के बाद वहां बैठे दर्शक तालियां बजा रहे हैं जहां पर वह सभी इस कैच को एक बहुत ही अच्छा और शानदार कैच बता रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ फिर मीडिया पर इस कैच को लेकर बहुत ही वायरल खबरें फैल रही है जहां पर हम आपको बता दें कि इस कैच पर विवाद छिड़ गया है.
दरअसल मैच के दौरान खिलाड़ी जॉर्डन सिल्क ने एक लोंग आफ शॉट खेला जहां वह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे हैं माइकल नेसर के हाथ आया पर इस कैच को लपक ने के लिए वह बाउंड्री लाइन से बाहर गए जहां जाहिर सी बात है कि दोनों लाइन को क्रॉस किया.
Outrageous catch from Michael Neser 😱
Allow Glenn Maxwell to explain why it's a legit catch #BBL12 pic.twitter.com/7YORTIUFat
— 7Cricket (@7Cricket) January 1, 2023
जहां पर खिलाड़ी ने गेंद को तो हवे में इधर भेज कर कैच ले लिया पर वही यह सवाल उठ रहा है कि कहीं ना कहीं उनका पैर जमीन से टकराया था जहां पर वह नॉट आउट भी हो सकते हैं जिसके ऊपर हमें यह बवाल देखने को मिला.