बाबर आजम ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड , विराट कोहली अब चाह कर भी नहीं तोड़ पाएंगे

babar

पाकिस्तान टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने इस साल एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया । इसी बीच इन्होंने एक और अद्भुत प्रदर्शन दिखाया है। कप्तानी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 साल में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बाबर आजम बन गए हैं। इस मामले में बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को बराबरी कर लिया है और लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।

अर्धशतक के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बाबर आजम से काफी पीछे हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी में रिकी पोंटिंग और बाबर आजम के बाद पाकिस्तान के मिसबाह उल हक का नाम भी आता है जिन्होंने साल 2013 में पूरे 22 अर्धशतक बनाए थे।

विराट कोहली के पास एक भी मौका नहीं

कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी के लिस्ट में विराट कोहली ने साल 2017 और 2019 में 21_21 शतक लगाए थे। इस रिकॉर्ड को विराट कोहली इसलिए नहीं तोड़ पाएंगे क्योंकि कोहली ने सभी फॉर्मेट के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, चाह कर भी इस रिकॉर्ड को विराट कोहली नहीं तोड़ सकते हैं। बाबर आजम ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंच गए हैं। साल 2005 में रिकी पोंटिंग ने 24 अर्धशतक बनाए थे जो कि कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक अर्धशतक था । लेकिन अब बाबार आजम ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने साल 2022 में 24 बार अर्धशतक के स्कोर को पार किया है। बाबर आजम के पास अभी रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। क्योंकि इसी महीने 26 दिसंबर से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेला जाएगा।

बाबर आजम के पास है रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज शुरू होने वाला है, अगर इस टेस्ट में बाबर आजम अर्ध शतक की पारी खेलते हैं तो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक अर्धशतक बनाया हो। इस अर्धशतक से बाबर आजम के पूरे 25 अर्धशतक हो जाएंगे। इस समय पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिनमें बाबार आजमn ने अर्धशतक लगाकर रिकी पोंटिंग के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इसके साथ-साथ पाकिस्तान के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन है। इनके पहले टेस्ट में 1000 का आंकड़ा अजहर अली, यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ , इंजमाम उल हक और मोहसिन खान बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top