टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर में से एक वेंकटेश अय्यर की गिनती विश्व के टॉप आलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है . भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या जिस समय अपनी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे उसी समय वेंकटेस अय्यर भारत के लिए पांड्या का रोल बहुत शानदार तरीके से निभा रहे थे, वेकेंटेश अय्यर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चोट लगने के कारण और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होने बाद तो उन्हें वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर कर दिया गया.
हार्दिक पांड्या का खेल अद्भुत है – वेंकटेश अय्यर
T20वर्ल्ड कप से बाहर होने के निराश वेंकेटश अय्यर एक क्रिकेट वेबसाईट पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि “भारतीय क्रिकेट जगत में ऐसा कौन होगा जो भारतीय टीम के साथ एक लंबे समय तक न रहना चाहता हो. इसी तरह मैं भी चाहता था लेकिन हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से टीम में वापसी की है, उससे मेरा बाहर होना समझ गया था, क्योंकि उनका खेल अद्भुत है. विश्व कप के लिए हर टीम अपना बेस्ट टीम चुनना चाहती है. मैं भी यही चाहता था कि मै भी टीम में वहाँ रहूं लेकिन फिर यह सब मेरे हाथ में नही है. दुर्भाग्य से मुझे चोट लग गई. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि जभी मुझे मौका मिले मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूँ और बाकि चीजों की चिंता ना करूं”
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में छः विकेट भी अपने नाम किए
चोट लगने से पहले भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो धाकड़ प्रदर्शन किया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच के दौरान बल्ले से शानदार हाफसेंचुरी और गेंद में 20 रन देकर छः विकेट भी अपने नाम किए थे. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर का प्रदर्शन 52, 42, और 58 रन का था . इसके बाद उन्हें चोट के कारण क्रिकेट से दूर होना पड़ा