आईपीएल के 16 सीजन का आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना डाले थे। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम मात्र 101 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके चलते मुंबई ने इस मुकाबले को 81 रनों से बड़ी जीत हासिल करी है। लेकिन आपको बता दें कि मुंबई को इस लक्ष्य को डिफेंड करने के लिए अपनी टीम के गेंदबाज और खिलाड़ियों से बेहतरीन फील्डिंग में पूरा 100% मेहनत देखने को मिला है। वही आपको बता दें कि लाइव मैच के दौरान मुंबई के 17 करोड़ के खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का लोवर सभी दर्शकों के सामने उतर गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
2 रन बचाने के चक्कर में कैमरन ग्रीन ने उतरवाली अपनी पैंट
मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने आज के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है उन्होंने अपने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने फील्डिंग के दौरान भी कुछ ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिससे एमआई की टीम के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा इनसे प्रभावित हुए हैं।
दरअसल आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन ने फील्डिंग के दौरान एक-एक रन बचाने के लिए पूरी जान झोक दी। मार्कस स्टोइनिस ने जब पीयूष चावला की उम्र में एक बड़ा शार्ट खेलते हुए गेंद को मारा था तब गेंद सीधा सीमा रेखा पार जा रही थी, लेकिन तभी कैमरन ग्रीन में बिजली की रफ्तार से तेज दौड़ लगाते हुए अपनी पूरी जान जोक डाली उस गेंद को केवल बचाने के लिए। लेकिन आपको बता दे कि कैमरन ग्रीन बाउंड्री तक भले ही पहुंच गए हो लेकिन दुर्भाग्यवश उस गेंद को बाउंड्री पार जाने से नहीं बचा पाए। इस दौरान उनका पैंट भी सभी के सामने उतर गया और यह वीडियो कैमरे में कैद भी हो गया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
मुंबई ने लखनऊ को दी करारी मात
आपको बता दे कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 16.3 ओवर में ही केवल 101 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते मुंबई ने इस मुकाबले को 81 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली है। वहीं इस मैच में मिली बेहतरीन जीत के सबसे बड़े दावेदार मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश माघवाल का हाथ रहा। इस गेंदबाज ने अपने 3.3 ओवर में मात्र 5 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर में एंट्री मार ली है जिसमें इनका मुकाबला गुजरात टाइटन से होने वाला है।