आईपीएल 2023 का आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है यह मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले को दोनों टीमें जीतने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटन से भिड़कर फाइनल की ओर अपनी जगह पक्की कर सके। आपको बता दें कि यह मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है वहीं इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
लखनऊ को रहेगी प्लेऑफ में अपनी पहली जीत की तलाश
जैसा कि हम सब जान रहे हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पिछले सीजन में डेब्यू करी थी, और वे अभी तक एक भी प्लेऑफ मैच नहीं खेल पाई है। पिछले साल लखनऊ की टीम एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से हार गई थी और अब इस सीजन में लखनऊ को प्लेऑफ में अपनी पहली जीत की उम्मीद रहेगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स भी चाहेगी मुंबई इंडियंस को हराकर दूसरे क्वालीफायर में गुजरात से भिड़ंत करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकें।
प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस का है शानदार रिकॉर्ड
आपको बता देंगे प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहद शानदार है जबसे आईपीएल शुरुआत हुई है तब से मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में 18 मैच खेले हैं और 12 मुकाबलों में जीत प्राप्त करी है। वहीं मुंबई सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल में चैंपियन बनी है। वही इस सीजन में भी अगर मुंबई इंडियंस जीत जाती है तो इनकी आईपीएल ट्रॉफी छठवीं बार पूरी हो जाएगी।
सूर्यकुमार ने मारा गजब का छक्का देखें वीडियो
३
लखनऊ सुपरजाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
आयुष बडोनी, दीपक हुडा, प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौथम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड, नेहाल वडेरा, क्रिस जॉर्डन, हृतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, और आकाश माघडवाल ।