SRH vs MI IPL: मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को दी करारी शिकस्त, अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में मचाया धमाल

SRH vs MI IPL:

आईपीएल 2023 के 25वे मुकाबले में खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम हैदराबाद के बीच जमकर घमासान देखने को मिला। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत करी। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 41 रन की तेज साझेदारी करें जिनमें रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 28 रन बनाया वही ईशान किशन ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके बाद अंत के समय में कैमरन ग्रीन ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद पारी खेली जिनमें 6 चौके और 2 बड़े छक्के भी शामिल हैं। इन सभी बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस टीम ने हैदराबाद के सामने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया। वही आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन की आईपीएल में यह सबसे पहली अर्धशतक निकली है। वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआती दौर में ही बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया।

SRH vs MI Match Highlights

मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, आखरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया धमाल

 

मुंबई इंडियंस टीम के 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआती दौर में ही बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया जिसके चलते इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रुक काफी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए काफी देर तक क्रीज पर डटकर रन बनाते रहे।

SRH vs MI Match Highlights

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम के साथ 46 रन की बेहतरीन साझेदारी करी। वही फिर इसके बाद पांचवे विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन के साथ 55 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसमें मयंक अग्रवाल ने 48 रन की पारी खेली और हेनरिक क्लासेन ने 225 रन के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 36 रन बनाए। वही फिर इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद हैदराबाद की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई, जिसके चलते इन्हें मुंबई इंडियंस के सामने 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें की आंत के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखाया । अब्दुल समद ने केवल 9 रन बनाए, वहीं मार्को जेनसन ने 13 और वॉशिंगटन सुंदर ने 10 रन बनाया।

 

आखरी ओवर में चमके अर्जुन तेंदुलकर

 

आपको बता दे की मुंबई इंडियंस ने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था, जवाब में हैदराबाद ने केवल 178 रन ही बना पाई। वही हैदराबाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान ने अर्जुन तेंदुलकर के हाथों गेंद थमाया और उन्होंने भली भाती बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने करियर का पहला विकेट भी प्राप्त कर लिया। आपको बता दें की अर्जुन तेंदुलकर ने 20वे ओवर में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन खर्च किए और अपने आईपीएल करियर में भुवनेश्वर कुमार के रूप में पहला विकेट भी अपने नाम कर लिया। वही इस मुकाबले को जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने जीत की हैट्रिक लगा ली है और प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top