भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन खेला जा रहा है। यह मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले दिन में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे। इन्होंने 23 ओवर की गेंदबाजी मे मात्र 56 रन खर्च करके 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इनके अलावा रविंचंद्र अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1_1 विकेट चटकाया।
भारतीय टीम है काफी बेहतर परिस्थिति में
भारत के पहली पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के द्वारा करी गई थी। इस मुकाबले में लोकेश राहुल जल्द ही टोड मर्फी की गेंद पर शिकार हो गए। लोकेश राहुल ने मात्र 20 रन की छोटी सी पारी खेली। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा भी जल्दी पवेलियन का रास्ता देख लिए। अश्विन ने मात्र 23 रन बनाया वही पुजारा ने केवल 7 रन बनाके आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और अपना डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव भी पूरी तरह फ्लॉप रहे। विराट कोहली ने 12 रन पर अपना विकेट गंवाया वहीं सूर्यकुमार यादव मात्र 8 रन पे नेथन लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
भारतीय टीम के स्कोर को शुरुआत से ही आगे बढ़ाते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार शतक लगा दिया। रोहित शर्मा ने 212 गेंदों का सामना करके 120 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के भी निकले। लेकिन इन्हें पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरी छोर पर रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम के पारी को आगे बढ़ाते हुए लाजवाब बल्लेबाजी का नजारा दिखाया।
जडेजा ने जड़ा बेहतरीन अर्धशतक
रोहित शर्मा के साथ बेहतरीन साझेदारी करने के बाद रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार अर्धशतक लगाया है। जडेजा 132 गेंदों का सामना करके 57 रन की बेहतरीन पारी खेल रहे है। इस दौरान इनके बल्ले से 8 चौके भी निकले हैं। जाडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल भी अपनी बल्लेबाज़ी की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षर पटेल 50 गेंदों का सामना करके 26 रन की पारी पर खेल रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत भारतीय टीम इस समय काफी बेहतर परिस्थिति में आकर खड़ी है। भारत का स्कोर 286 रन पर 7 विकेट है। और 109 रनों से लीड कर रही है।
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।