भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमे वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखे जा रहे है.वह अभी से ही आईपीएल की तैयारी करते नजर आ रहे है.महेंद्र सिंह धोनी 41 वर्ष के हो चुके है और हो सकता है इस आईपीएल के बाद वह मैदान में कभी खेलते हुए न दिखाई दे. आपको बता दे की धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.इसके बाद वह आईपीएल में पीली जर्सी में ही खेलते हुए दिखाई दिए.
पांचवी बार खिताब जीतने पर नजर
माना जा रहा है की धोनी का यह लास्ट आईपीएल हो सकता है तो फैंस और चेन्नई के टीम मेट जरूर चाहेंगे की वह अपने दिग्गज खिलाड़ी को खिताब जीतकर विदा करे.चेन्नई आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है.जिसके नाम चार खिताब है.
पिछला सीजन रहा था बेहद खराब
2022 में जब मौजूदा चैंपियन मैदान में उतरी तो एक नए कप्तान के साथ उतरी.सीजन की शुरुआत में धोनी ने रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौप दी.पर जडेजा ने कप्तानी और अपने निजी प्रदर्शन से सबको निराश किया.जिसके बाद जडेजा ने खुद कप्तानी छोड़ दी और लास्ट के कुछ मैचों में वापस उन्होंने धोनी को कप्तानी दे दी.पर तब तक शायद देर हो चुकी थी जिसका नतीजा यह रहा की टीम पिछले सीजन नौवे नंबर पर रही.
पिछले तीन साल से कप्तान भी बल्ले से दिखे बेरंग
एमएस धोनी भी खुद पिछले तीन सालो से टीम के लिए बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. आंकड़े भी यही बया करते है उन्होंने सीजन 2020 में 14 मैचों में 200 रन बनाए वही 2021 में 16 मैचों में 114 रन बनाए और पिछले साल 232 रन उनके बल्ले से निकले.
Mahi way all the way!!! 👀 on #Thala #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/gU1TRD2ZP9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 11, 2021