भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि लोकेश राहुल , श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल इस सीरीज से बाहर है। इनकी जगह पर ईशान किशन , हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। वहीं इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम कर रहे हैं।
शुभ्मन गिल ने लगाया अपने करियर का दूसरा शतक
भारतीय टीम की पारी जब शुरुआत हुई थी , तभी से शुभ्मन गिल बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। गिल ने शुरुआती दौर में ही अपने बल्ले का दम दिखाते हुए बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया था। शुभ्मन गिल का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गिल ने मात्र 88 गेंदों में अपने करियर का दूसरा शतक लगा दिया है। जिस दौरान 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल है। क्रीज पर शतक लगाने के बाद अभी भी डटकर बल्लेबाजी कर रहे हैं भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल। अब उम्मीद यही है की इनके साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपने बल्लेबाजी का अहम भूमिका निभाएंगे।
वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा – 264
मार्टिन गप्टिल – 237*
वीरेंद्र सहवाग – 219
क्रिस गेल – 215
फखर जमान – 210*
ईशान किशन – 210
शुभमन गिल – 208
रोहित शर्मा – 209
रोहित शर्मा – 208*
सचिन तेंदुलकर – 200*
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा कप्तान , शुभ्मन गिल, विराट कोहली, इशान किशन विकेटकीपर, सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवेन कन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिथ्चेल, ग्लेन फिल्लिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी सिपली, मिचेल सैंटनर , लौकी फर्गुसन और ब्लेयर टिकनर।