कोलकाता में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को टीम इंडिया ने 215 रन पर आल आउट कर दिया है.श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल पाया.गौरतलब करने वाली बात यह है की अभी भी श्रीलंका के पास 10 ओवर बचे हुए थे.
टॉस जितकर गलत फैसला
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.लेकिन छठे ओवर में उनका पहला विकेट अविष्का फर्नांडो के रूप में गिरा जो 20 रन बनाकर सिराज के अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए.अपना डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिन्दु फर्नांडो ने कुशल मेंडिस के साथ 73 रनो की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया.कुशल 34 रन बनाकर आउट हुए उनके आउट होने के बाद धनंजय डी सिल्वा भी बिना खाता खोले आउट हो गया.इस बीच नुवानिन्दु फर्नांडो ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया.लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा सी गई.कोई भी बल्लेबाज टिककर नही खेल पाया.निचले क्रम के बल्लेबाजो ने कुछ योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
तो वही भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट लिए.कुलदीप का साथ सिराज ने भी दिया उन्होंने भी तीन विकेट लिए.वही उमरान मलिक ने दो विकेट झटके.अक्षर पटेल के हाथ भी एक सफलता हाथ लगी.