IND vs SL: “शुक्रिया…..” 113 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को किया नजरअंदाज, इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

virat

वर्तमान समय में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 373 रनों के लक्ष्य में भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ रहा।

विराट कोहली का तूफानी शतक

इस दौरान विराट कोहली 113 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 12 चौके तथा एक गगनचुंबी छक्का लगाए। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा। इस शतक के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी दिया अहम योगदान

विराट कोहली को छोड़कर भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा 83 रनों की पारी खेलते हैं वहीं दूसरी तरफ शुभ्मन गिल 70 रनों की। केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने भी अंत में कुछ योगदान दिया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए यहां से मिशन शुरू हो रहा है, जिसकी शानदार शुरुआत हुई है।

ब्रेक से आने के बाद फ्रेश महसूस कर रहा हूं: विराट कोहली मिड इनिंग्स ब्रेक में बातचीत में विराट कोहली ने कहा,

“मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और इस खेल से पहले कुछ अभ्यास सत्र रहे हैं, इसलिए मैं उस बांग्लादेश दौरे के बाद तरोताजा था। मैं होम सीजन शुरू होने को लेकर उत्साहित था। सलामी बल्लेबाजों ने मुझे खेल में उतरने दिया और मैंने अपने स्ट्राइक रेट को नियंत्रण में रखने की कोशिश की। मैं खुश था कि मैं गति बनाए रखने में सक्षम था और हम 370 के साथ समाप्त हुए। मैं किसी भी दिन उन (गिराए गए अवसरों) को लूंगा।”

भगवान को इस शतक का श्रेय देते हुए विराट कोहली ने कहा कि

“भाग्य एक बड़ी भूमिका निभाता है, आपको ऐसी शामों पर भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए। ये शामें महत्वपूर्ण हैं, इसके बारे में बहुत जागरूक हैं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने उस किस्मत का भरपूर फायदा उठाया जो मुझे मिली। मैंने टीम को 350 के बजाय 20 रन अतिरिक्त दिलाने में मदद की। यह वही होने जा रहा है। इसका पीछा करने के लिए किसी को 150 या 140 रन बनाने होंगे। लेकिन यह हमारे गेंदबाजों को ओस के साथ गेंदबाजी करने का मौका भी देता है। मैं इस बात से काफी वाकिफ हूं कि मैं क्या खाता हूं, इस उम्र में डाइट सबसे महत्वपूर्ण चीज है। यह मुझे प्रमुख आकार में रखता है। इससे मुझे टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देने में मदद मिलती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top