वर्तमान समय में भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद है। जिनके द्वारा शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद भी भारतीय टीम स्क्वाड में मौका नहीं मिल पाता है। धीरे-धीरे उन खिलाड़ियों का करियर अब समाप्त ही होने वाला है। अगर आप इसके पीछे का कारण जानना चाहेंगे तो, इसका सबसे मुख्य कारण कप्तान और कोच की नजरअंदाजगी है। जो भारत के लिए कभी तूफानी पारी खेला करते थे। आज हम टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बात करने जा रहे हैं जिन्होंने नंबर 6 पर भारत के लिए कई कारनामा किया है लेकिन आज उनका करियर दांव पर लगा है।
जल्द समाप्त हो सकता है इस खिलाड़ी करियर
इस लेख के जरिए हम हनुमा विहारी के बारे में जानेंगे। जो टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। इनके बाहर होने का सबसे मुख्य कारण है कि श्रेयस अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से छठवें नंबर की बल्लेबाजी के स्थान को पूरी तरह से कब्जा कर लिए है। जिस वजह से अब हनुमा विहारी के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी है। श्रेयस अय्यर से पहले नंबर 6 पर हनुमा विहारी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने आते थे।
कप्तान और कोच ने किया नजरअंदाज
टीम इंडिया का वर्तमान एवं नियमित कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इनको लगातार नजरअंदाज किए। यही वजह है कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया से पूरी तरह बाहर हो चुका हैं। अभी तक इस खिलाड़ी को इतने मौके नहीं दिए गए जितने मिलने चाहिए थे। हालांकि वर्तमान समय में भारतीय टीम के स्क्वायड में बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ी भारी पड़े हैं।
जुलाई के महीने में खेले थे आखिरी मुकाबला
आपको बता दें हनुमा विहारी ने साल 2022 के जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेले थे। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाए। उस वक्त टीम में लगातार इनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाता था।