आईपीएल में आरसीबी की टीम है सबसे तगड़ी, एक नजर में देखे प्लेइंग इलेवन।

rcb

हाल ही में 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन समाप्त हुआ। इस आॅक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 80 खिलाड़ी टीमों द्वारा खरीदे गए। 80 खिलाड़ियों में 29 विदेशी खिलाड़ी और 51 भारतीय खिलाड़ी बिके। इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी सैम करन पर लगा।

मिनी ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने रीस टाॅपली को 1.90 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। इनके अलावा टीम में ऐसे बहुत से खिलाड़ी मौजूद हैं जो आरसीबी के स्क्वाड को बहुत मजबूत बना रहे हैं।

इसी के साथ आपको बता दे कि, मिनी ऑक्शन में बैंगलोर ने सात खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पहले आईपीएल खिताब जीतने की तलाश में हैं, जो इस साल पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

विराट कोहली करेंगे पारी की शुरुआत

हालांकि विराट कोहली पिछले सीजन अपने फॉर्म से दूर थे। लेकिन उन्होंने इस वर्ष टीम इंडिया में अपने फॉर्म को वापस पा लिया है। विराट कोहली एशिया कप के दौरान शानदार शतकीय पारी खेलने में भी सफल हुए थे। माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

इन दोनों ही खिलाड़ियों में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने की क्षमता है। इसके अलावा नंबर 3 पर रजत पाटीदार को बल्लेबाजी करने का मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही चौथे नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक भी इस वक्त बैंगलोर में मौजूद हैं, जिस वजह से आरसीबी की टीम पूरी तरह मजबूत नजर आ रही है।

आरसीबी की अब तक की सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरर, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदू हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top