भारत बनाम बांग्लादेश के दो मैचों के टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2_0 से इस सीरीज को जीत लिया है । इस सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेलने के लिए काफी करीब आ चुकी हैं। अब भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ फरवरी और मार्च में होने वाली सीरीज में जीत हासिल करनी पड़ेगी। क्योंकि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत लेती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना पूरी तरह से तय हो जाएगा।
भारत को मिली है ऑस्ट्रेलिया टीम से मदद
एक तरफ भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में काफी अंक अर्जित कर लिए। तो वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 2-0 से हराया दिया था । इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1_0 से बढ़त बनाकर भारतीय टीम के लिए आसान रास्ता कर दिया है। इसके पहले पाकिस्तान की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए आगे चल रही थी, लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उनके घर में ही 3-0 से करारी हार देकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह को बंद कर दिया है।
श्रीलंका और अफ्रीका के भी दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक के ऊपर नजर डाला जाए तो पहले स्थान पर 76.92 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम उपस्थित है। इसके बाद नंबर दो स्थान पर भारतीय टीम है भारतीय टीम का अंक 58.93 है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेलने के लिए यही दो टीमों की संभावना काफी अधिक हो गई है। इन दोनों टीमों के बाद नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका और नंबर 4 पर श्रीलंका टीम मौजूद है। लेकिन इन दोनों टीमों को फाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह से दरवाजा बंद हो चुका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून के महीने में खेला जाएगा। जो इस बार टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी इंग्लैंड के लंदन द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा ।