जिम्बाब्वे टीम के घातक ऑलराउंडर में से एक सिकंदर रजा को आईपीएल मिनी ऑक्शन में, प्रीति जिंटा के मालिकाना वाली टीम पंजाब इलेवन किंग्स ने 50 लाख की धनराशि में खरीदा। आपको बता दें सिकंदर रजा इस साल के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें जिम्बाब्वे टीम से आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। इस ऑक्शन से सिंकदर रजा बहुत ही प्रसन्न हैं। आइए जानते हैं कि ऑक्शन के बाद सिंकदर रजा ने क्या कहा है।
सिंकदर रजा ने IPL नीलामी के बाद दी पहली प्रतिक्रिया
सिंकदर रजा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा है कि,
‘अल्हम्दुलिल्लाह यह आईपीएल डील हो गया। मैं एक ही समय पर खुश, विनम्र और उत्साहित हूँ। मैं किसी भी फ्रेंचाइजी से जुड़ता तो अच्छा ही था, लेकिन पंजाब में पंजाबी मुन्डे का होना अलग बात है। मैं ट्रेनिंग में था, शांत था और साथ ही नर्वस भी था। मैं नीलामी के समय सभी तरह के इमोशन से गुजरा। हम होटल लौटे और उसके बाद एक एन्टी-करप्शन मिटिंग हुई।
इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि,
मैं आईपीएल ऑक्शन में बोली लगने लगी थी तब मैं एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहा था। इसके बाद मेरा इंटरनेट डिस्कनेक्ट हो गया. जब मेरा इंटरनेट डिस्कनेक्ट हुआ तो दोस्तों ने मुझे बधाई संदेश भेजने लगे। मैं हैरान था मुझे लगा वह लोग मेरे साथ प्रेंक कर रहे हैं।’
कुछ इस प्रकार है रजा का करियर
सिकंदर रजा T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 मुकाबले खेल पाए हैं, जिनमें उन्होंने 219 रन बनाकर 10 विकेट चटकाए हैं। आपको बता दें जिम्बाब्वे टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सुपर 12 के मुकाबले में पाकिस्तान टीम को हराया था। उस मुकाबले में इनका प्रदर्शन लाजवाब साबित हुआ था।
यह शानदार गेंदबाजी के साथ साथ, बल्लेबाजी भी करने की काबिलियत रखते हैं।