वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त करने के बाद, अब टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच खेल रही है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट का पहला मुकाबला समाप्त हुआ जिसे टीम इंडिया 188 रनों से जीतने में सफल रही।
वही आपको पता दे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। यह मुकाबला भारत में ही संपन्न होगा। इसी के साथ आपको बता दें यह मुकाबला नए साल 2023 के 3 जनवरी से शुरू होगी। दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नही दिखेंगे।
यह खिलाड़ी होगा श्रीलंका दौरे पर कप्तान
टी20 सीरीज और एशिया कप हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रोहित शर्मा को एक कप्तान के रूप में कम आंकने लगा है। भारत पिछले 9 साल से एक भी आईसीसी इवेंट जीत नही सका है। भारत अंतिम बार 2013 में चैंपियन ट्राॅफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।
हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है लेकिन नाकआउट मैच में वह लुढ़क जाता है। इसलिए अब बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को अगला कप्तान बनाना चाहता है। इसकी शुरुआत श्रीलंका सीरीज से होने जा रही है।
बीसीसीआई सूत्र ने कही ये बात
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा,
‘यह मामला एपेक्स काउंसिल के एजेंडे में भी नहीं था और इस पर मंच पर चर्चा नहीं की गई थी। केवल चयन समिति ही कप्तानी पर फैसला ले सकती है।’
श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है क्योंकि वर्तमान समय में रोहित शर्मा चोटिल है। और हार्दिक पांड्या के अंदर कप्तानी करने की काबिलियत को कूटकर भरी पड़ी हैं। इसका उदाहरण आप आईपीएल के 2022 सीजन से ही देख सकते हैं। आईपीएल में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते हुए ,पहले सीजन टीम को ट्रॉफी दिलाए थे।