भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इस समय भारतीय टीम की कप्तानी लोकेश राहुल को दी गई है। इसी बीच राहुल से एक बहुत बड़ी गलती हुई है , पिछले मैच के हीरो कुलदीप यादव को उन्होंने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है जिसके कारण उनको काफी आलोचनाओं से गुजर ना पड़ रहा है।
आखिर क्यों कुलदीप को दिखाया बाहर का रास्ता
भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था , जिसके कारण भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीता था। पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी 40 रन की अहम पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी से कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने कमाल कर दिखाया।
कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट अपने नाम हासिल किए थे। इस मैच में कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का भी पुरस्कार मिला। ऐसे में कप्तान राहुल ने कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना बिल्कुल भी गलत फैसला लिया है।
लोकेश राहुल के इस फैसले के बाद क्रिकेट के सभी फैंस नाराज दिख रहे है और भारत के पूर्व खिलाड़ी भी लोकेश राहुल की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं और काफी निराशा भी जताया है ।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बागलदेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज