इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के मिनी ऑक्शन को होने में अब ज्यादा समय नहीं रहा, यहां पर यह नीलामी शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि के अंदर आरंभ होगी। सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि नीलामी के लिए 991 क्रिकेटर ने रजिस्ट्रेशन कराया था मगर आखिर में 405 खिलाड़ियों ने ही लिस्ट में अपना नाम बनाए रखा। इन 405 खिलाड़ियों के ऊपर सारी फ्रेंचाइजी अपनी बोली लगाएंगे जहां ये मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी।
आपको बता दें कि 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी है जहां वही 132 खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी है जहां पर इस लिस्ट के अंदर अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, जो रूट, कैन विलियमसन, शाकिब अल हसन, बेन स्टॉक्स, लिटन दास और जेसन होल्डर का नाम भी नीलामी के अंदर शामिल है मगर इसमें पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर बहुत ही ताबड़तोड़ पैसों की नीलामी हो सकती है और उनके ऊपर बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं।
उन खिलाड़ियों में से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स है जिनके ऊपर सभी पंचायतों की नजर रहने वाली हैं जिसके कारण हर टीम उनके ऊपर दांव लगाना चाहेंगी और उनको अपनी टीम के अंदर शामिल करना चाहेंगी। दर्शकों का यह मानना है कि इस बार खिलाड़ियों के ऊपर लगने वाले दांव पहले के सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है जिसमें से इस बार स्टॉक्स के ऊपर बहुत बड़ा दांव लग सकता है।