जैसा कि हम सभी को पता है भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच को खेला जा रहा है. जहां पर दूसरे दिन भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव विपक्षी यानी कि विरोधी टीम के ऊपर अपना कहर बरपाते दीखे। मैच के दौरान खिलाड़ी नुरुल हसन को अपने हाथों आउट कर कुलदीप यादव ने मैच में अपना दूसरा विकेट हासिल किया। खिलाड़ी कुलदीप सिंह ने नुरुल हसन को खिलाड़ी शुभ्मन गिल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। हालांकि, यह जीत जितनी कुलदीप यादव की थी उतनी ही शुभ्मन गिल की भी थी क्योंकि, उन्होंने कैच पकड़ा था।
मैच के दौरान खिलाड़ी शुभ्मन गिल ने शार्ट लेग पर बहुत ही शानदार रिफ्लेक्स करते हुए कैच को अपने हाथों में पकड़ा था। हालांकि, दाहिने हाथ से वह भी 1 सेकंड के अंदर ऐसी गेंद को पकड़ना कोई आसान बात नहीं है। इस आसंधरण कैच को लेने के बाद खिलाड़ी शुभ्मन गिल ने यह साबित कर दिया कि भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों से हमें कितना फायदा हो सकता है।
देखें वीडियो
क्रिकेट की दुनिया में एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि, “जितनी कम उम्र उतने ज्यादा रिफ्लेक्सेस” , इसी बात को लेकर दर्शक खिलाड़ियों पर अपनी उम्मीद लगा कर बैठे रहते हैं। मैच के दौरान आपको बता दे की भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने यानी कि विरोधी टीम को गेंदबाजी करने का मौका देते हुए मैदान पर उतरी। जहां श्रेयस अय्यर के 86 और चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की बहुत ही ताबड़तोड़ और दमदार पारी के मदद से भारतीय टीम को उसकी पहली पारी में 404 रन दिए। आठवें नंबर पर बैटिंग करने वाले अश्विन ने 58 रन बनाकर कुलदीप यादव के साथ आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को निभाई।
— Bleh (@rishabh2209420) December 15, 2022