इस समय भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई है। जहां भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट सीरीज भी खेलना है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में चोट लगने के कारण वापस मुंबई के लिए रवाना होना पड़ा। लेकिन अब रोहित शर्मा एक बार फिर से मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी बीच रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है , जिसमें पत्रकार उनका तस्वीर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
क्या पूछा रोहित शर्मा ने पत्रकारों से
दरअसल बात यह है कि रोहित शर्मा जब एयरपोर्ट पर कहीं जा रहे थे तो, उनको अंदाजा नहीं था कि उनकी तस्वीर कैप्चर करने वाला व्यक्ति एक पत्रकार है। ऐसे में जैसे ही उनकी पिक्चर क्लिक की गई तो, रोहित शर्मा थोड़ा सा नाराज हो गए और उन लोगों से सवाल किया तुम लोग फोटो लेकर करते क्या हो,, इसका जवाब उनको तुरंत पत्रकारों ने दिया उन लोगों ने कहा सर यह हमारा काम है। हमें तस्वीर क्लिक करने के लिए बोला गया है। जवाब सुनकर रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई और पीछे मुड़कर बोलते हैं ड्यूटी है क्या,, इसके बाद में रोहित शर्मा ने खुद पोज देकर तस्वीर खिंचवाई।
कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं रोहित शर्मा
T20 विश्व कप में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल पाया। पूरे विश्व कप के टूर्नामेंट में रोहित शर्मा रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देते थे। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में सभी को इंतजार है की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।
View this post on Instagram
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम ने अपने खिलाड़ियों के चोट के कारण कई सारी परेशानियो का सामना किया है। एक बार फिर भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लग गई है। जिसके कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने के कारण से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसी कारण से भारतीय टीम को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।