पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद हरीश ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से लोगों में पहचान बनाया है। इन्होंने t20 विश्व कप में छोटी-छोटी कई बेहतरीन पारियां खेली। हाल ही में कुछ दिन पहले पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट में उनके साथ दुर्घटना हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल नेटवर्क पर लोगों में तेजी से वायरल किया जा रहा है।
मोहम्मद हरीश के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया
पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में खैबर पख्तूनख्वा और मध्य पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा था। मोहम्मद हरीश मध्य पंजाब की तरफ से विकेट कीपिंग कर रहे थे। यह घटना मैच के पांचवें ओवर में हुआ। गेंदबाजी करने आए खालिद ने अपनी आखरी बॉल फेंकी यह गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी, तभी खबैर पख्तूनख्वा के बल्लेबाज ने बल्ले को जोर से घुमाया। गेंद को रोकने के लिए मोहम्मद हरीश ने पूरी कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा मोहम्मद हरीश के आंख पर जा लगी। गेंद इतनी तेज लगी कि मोहम्मद हरीश दर्द के कारण छटपटाते नजर आए। जिसके कारण उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया । गलीमत यह रही कि उनकी आंख से सही तरह से दिखाई दे रहा था।
जिस तरह गेंद सीधा उनकी आंख पर लगी थी ऐसा लग रहा था कि अब बड़ा हादसा हो गया है, लेकिन थोड़ी देर के बाद उनकी तस्वीर सामने आई जिसमें उनके सिर पर पट्टी बांधी देखी जा सकती है। विशेषज्ञों के द्वारा उनकी तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है।
T20 विश्व कप में दिखाया था बल्ले का दम
T20 विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा था। जो कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज फखर ज़मान को चोट लगने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
Get Well Soon Mohammad Harris pic.twitter.com/0OnZJNQbiZ
— Thakur (@hassam_sajjad) December 10, 2022
उनकी जगह पर मोहम्मद हरीश को टीम में शामिल किया गया था। और इन्होंने पाकिस्तान टीम को काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया। मोहम्मद हरीश ने विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से 11 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके बदौलत इन्होंने 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। इसके बाद बांग्लादेश खिलाफ 31 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 रन की खतरनाक पारी खेला था।