इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाना है. सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश के चटगांव के स्टेडियम में खेला जाएगा . वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके अतिरिक्त भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों का भी दांव इस सीरीज के दौरान लगा हुआ माना जा रहा है. आइए इं सीनियर खिलाड़ियों के बारे में एक नजर डालते हैं.
चेतेश्वर पुजारा रन नहीं बना पाए तो हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज में से एक चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपना लास्ट सेंचुरी साल 2019 में लगाया हुआ है. लगभग 3 साल से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर इंग्लैंड के विरुद्ध पिछले टेस्ट मैच में भी उन्होंने कुछ खास रन नहीं बना पाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 13 और 66 रन ही बना पाए थे यदि चेतेश्वर पुजारा है बांग्लादेश के विरुद्ध दोनों टेस्ट मैच में रन नहीं बना पाते तो भारतीय क्रिकेट टीम से हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं.
उमेश विकेट नहीं ले पाए तो सिराज और शार्दुल को मौका दिया जाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज में एक उमेश यादव को चेतेश्वर पुजारा की तरह अंतिम मौका दिया जा सकता है . उमेश यादव भी काफी अरसे से भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं. बांग्लादेश के दौरे पर क्रिकेट टेस्ट के लिए बुमराह की जगह उमेश यादव का सेलेक्शन किया गया है . चोट लग जाने के कारण मोहम्मद शमी के अनुपस्थिति में उमेश यादव को टेस्ट मैच में मौका मिलना तय हैं यदि उन्हें भविष्य में भारतीय क्रिकेट टेस्ट में जुड़ना है तो उन्हें दोनों टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. यदि उमेश विकेट लेने में असमर्थ होते तो टेस्ट टीम में उनकी जगह मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम में भी मौका दिया जाना तय है