आई पी एल 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही महीने बस बाकी है। ऐसे में सभी टीमों को खिलाड़ियों पर बोली लगाने की उत्साह काफी जोरों शोरों से बढ़ती जा रही है । आईपीएल के इतिहास में अगर बात किया जाए तो सबसे अधिक रन एक पारी मैं बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल है। यह एक ऐसे बल्लेबाज थै , जो सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते थै। इनके नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ना अन्य खिलाड़ियों के लिए नामुमकिन है। क्रिकेट के इतिहास में जब भी बड़े-बड़े छक्के लगाने की बात की जाएंगी तो क्रिस गेल का नाम हमेशा पहले स्थान पर आएगा। लेकिन इसी बीच इन्हीं के जैसा एक और बल्लेबाज है जो इस समय में बड़े बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं। उनका नाम निकोलस पूरन है।
निकोलस पूरन पर करोड़ों की बोली लगा सकती हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स
आईपीएल मिनी ऑक्शन में निकोलस पूरन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी। ऐसे में लखनऊ सुपरजाइंट्स एक ऐसी टीम है जिनको एक बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में निकोलस पूरन लखनऊ के टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं। निकोलस पूरन ने हाल ही में हुए t10 लीग में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। निकोलस पूरन ने आबू धाबी लीग में पूरे 10 मैच खेले और 49 की औसत से 230 के स्ट्राइक रेट से, 345 रन बनाए हैं। इसी कारण से लखनऊ सुपरजाइंट्स करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है इनको अपने टीम में शामिल करने के लिए।
निकोलस पूरन बन सकते हैं अगले क्रिस गेल
\वैसे तो किसी भी खिलाड़ी की तुलना हम क्रिस गेल से नहीं कर सकते हैं। लेकिन निकोलस पूरन कैसे खिलानी है जो बिल्कुल क्रिस गेल की तरह बल्लेबाजी करने में सामर्थ रहते है । जैसे क्रिस गेल तेज गेंदबाजी और स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेलते थे, ठीक वैसे ही निकोलस पूरन भी हर तरह की गेंदबाजी को खेलने में सक्षम रहते है । दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज से आते हैं, तो जाहिर सी बात है कि बल्ले से पावर दिखाना तय है ।
निकोलस पूरन का क्रिकेट करियर भी काफी शानदार रहा है । इन्होंने T20 इंटरनेशनल मैच में कुल 72 मैच खेले हैं। जिसमें से निकोलस पूरन ने 1427 रन बनाए है । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन्होंने कुल 83 छक्के लगाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 130 के पार रहता है। आईपीएल में भी निकोलस पुरन ने 47 मैचों में कुल 912 रन बनाए हैं।